प्रस्तुत पुस्तक की विषय सामग्री को अथक परिश्रम के पश्चात् बहुत सोच समझ कर सुव्यवस्थित ढंग से लिखा गया है
प्रस्तुत पुस्तक चिकित्सा पैरामेडिकल कोर्स के छात्रों तथा चिकित्सको के लिए अति उपयोगी है
पुस्तक बहुत ही सरल और आसानी से समझ में आने वाली भाषा में लिखी गयी है हिंदी के तकनिकी शब्दों के आगे ब्रैकेट में अंग्रेजी के समानार्थक शब्दों को लिखा गया है अतः पुस्तक पड़ने में कही कोई व्यवधान या भ्रान्ति उत्पन्न नहीं होगी, सभी बातें आसानी से समझ में आती जाएगी और पुस्तक को पड़ने में पाठको की रूचि बानी रहेगी विषय को समझने के लिए पर्याप्त संख्या में चित्र एवं सारणियाँ दी गई है समस्त अंगो की जानकारी अनेको चित्रों के माध्यम से देते हुए सभी अंगो की विस्तृत कार्य प्रणाली का बोध कराया गया है