यह पुस्तक नर्सिंग क्षेत्र के विद्यार्थीओ की वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रकते हुए सृजित किया गया है इस पुस्तक में इंडियन नर्सिंग कौंसिल (INDIAN NURSING COUNCIL) के नवीनतम पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी विषयो का समावेश किया गया है।
पुस्तक बहुत ही सरल और आसानी से समझ में आने वाली भाषा में लिखी गयी है। हिंदी के तकनिकी शब्दों के साथ अंग्रेजी शब्दों को लिखा गया है। अतः पुस्तक पढ़ने में कही कोई व्यवधान या प्रान्ती उत्पन्न नहीं होगी, सभी बातें आसानी से समझ में आती जायगी और पुस्तक को पड़ने में पाठको की रूचि बानी रहेगी।
विषय को समझने के लिए पर्याप्त संख्या में चित्र एवं साराणिया दी गयी है। समस्त अंशो की जानकारी अनेको चित्रों के माध्यम से देते हुए सभी अंगो की विस्तृत कार्य प्रणाली का बोध कराया गया है।