प्रस्तुत Nurses’ Dictionary में 928 पृष्ठों तथा लगभग 16000 नर्सों से सम्बन्धित चिकित्सीय शब्दों एवं 500 चित्रों का समावेश हैं। नर्सों के नित्यप्रति प्रयोग में आने वाले यन्त्रों (Instruments) आदि को सचित्र परिभाषित किया गया हैं। बहुत से शब्दों के पर्याप्त संख्या में उपशीर्षक भी दिये गए हैं। प्रत्येक शब्द के आगे ब्रैकेट में उसका हिन्दी में उच्चारण (Pronunciation) भी दिया गया हैं। शब्दों के आगे जहां पर सम्भव हुआ उनके पर्यायवाची शब्दों को भी लिखा गया हैं। प्रत्येक चिकित्सीय शब्द के अर्थ एवं परिभाषा को अँग्रेज़ी तथा हिन्दी दोनों भाषाओं में बिलकुल स्पष्ट एवं प्रासंगिक (To the point) लिखा गया हैं।
पुस्तक के अन्त में Anatomy and Physiology; Nutrition; Principles of Nursing; Intensive/Critical Care Nursing; Nursing Education; Mental Health Nursing; Nursing Administration and Management RkFkk Obstetrics & Gynaecology भी संलग्न हैं।
पैरामेडिकल कोर्सेस, विशेष रूप से नर्सो के लिए यह शब्दकोष अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा