प्रस्तुत मेडिकल डिक्शनरी में 1104 पृष्ठ हैं जिनमें 25000 शब्दों का एवं 500 चित्रों का समावेश है। इनमें से बहुत से शब्दों के पर्याप्त संख्या में उपशीर्षक भी दिये गये हैं। प्रत्येक चिकित्सीय शब्द के अर्थ एवं परिभाषा को अंग्रजी तथा हिन्दी दोनों भाषाओं में बिल्वुफल स्पष्ट एवं प्रासंगिक (To the point) लिखा गया है।
पुस्तक के अंत में 7 पृष्ठ Weights and measurements (भार एवं माप) Symbols and their meanings (चिह्न एवं उनके अर्थ) तथा Abbreviations and their meanings (शब्दों के संक्षिप्त रूप एवं उनके अर्थ) के भी संलग्न हैं।
मेडिकल, आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक, डैन्टल कालेज के विद्यार्थियों, नर्सों, कम्पाउन्डरों, फार्मेसिस्टों तथा मेडिकल प्रैक्टीशनरों आदि सभी के लिए यह डिक्शनरी अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी।
Shrinandan Bansal
डाॅ. श्रीनन्दन बन्सल